waqar-younis reacted sharply to Sourav Ganguly's statement regarding India-Pakistan matches, said- 'Comment of one person does not matter'

Loading

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम की पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के हाल के मैचों को लेकर बयान दिया था। अब सौरव गांगुली के बयान पर पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनूस (Waqar Younis) प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा है कि भारत बनाम पाकिस्‍तान के मैचों का स्‍तर इतना ऊंचा है कि किसी एक शख्‍स की टिप्‍पणी ज्‍यादा मायने नहीं रखती।

पाक टीवी की ओर से पोस्‍ट किए गए वीडियो में वकार ने कहा, ‘मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहता। मेरी राय में हमारे (भारत-पाकिस्‍तान के) अच्‍छे मैच हुए हैं।पाकिस्‍तान ने जो मैच जीता वह एकतरफा (टी20 वर्ल्‍डकप-2021 का मैच) था, इसके साथ ही जो मैच (टी20 वर्ल्‍डकप-2022) हम हारे, उसमें बेहद कड़ा मुकाबला हुआ। आप जो भी चाहें, कह सकते हैं लेकिन भारत और पाकिस्‍तान के मैच दुनियाभर में ‘सबसे बड़े’ हैं।जब खेल का स्तर इतना ऊंचा होता है तो किसी की टिप्पणी मायने नहीं रखती।’

बता दें कि, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले कहा था कि, फ़िलहाल भारत और पाकिस्‍तान के मैचों अपने प्रचार और कड़ी प्रतिद्वंद्विता के अपने पैमाने पर खरे नहीं उतरे हैं। सौरव के अनुसार, ‘हाल के ज्‍यादातर मैचों में भारत, पाकिस्‍तान से बेहतर साबित हुआ है। ऐसा लगातार हो रहा है। उन्‍हें लगता है कि वर्ल्‍डकप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच अधिक दिलचस्प होते हैं क्योंकि खेल की क्‍वालिटी के लिहाज से ये बेहतर हैं।’

सौरव ने कहा था, ‘भारत बनाम पाकिस्‍तान के मैच को लेकर काफी प्रचार होता है लेकिन इसकी गणुवत्‍ता लंबे समय से अच्‍छी नहीं रही है क्‍योंकि भारत एकतरफा जीतता रहा है। पाकिस्‍तान ने संभवत: दुबई में भारत को टी20 वर्ल्‍डकप में पहली बार हराया है।’