watch-video-rahkeem-cornwall-scores-205-runs-t20-cricket-in-atlanta-open-league 2022

    Loading

    नई दिल्ली: दुनिया के सबसे भारी भरकम बल्लेबाज के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज (West Indies) के क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल(Rahkeem Cornwall) ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने अमेरिकन टी20 प्रतियोगिता (Atlanta Open 2022 League) में दोहरा शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया है। अमेरिकन टी20 प्रतियोगिता  में रहकीम कॉर्नवाल ने अटलांटा फायर टीम की तरफ से खेलते हुए यह कारनामा कर दिखाया है। 

    29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने  77 बॉल पर नाबाद 205 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 266.23 के स्ट्राइक रेट से 22 छक्के और 17 चौके लगाए।140 किलो वजन के इस क्रिकेटर ने हाल में कैरेबियाई प्रीमियर लीग में भी अपनी विस्फोटक पारी से तहलका मचाया था।

    140 किलो और 6 फीट 5 इंच लंबे कद के इस वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने 27 सितंबर को कैरेबियाई प्रीमियर लीग में 54 गेंदों पर 91 रन की दमदार पारी खेली थी। इस दौरान वह 9 रन से अपना शतक चूक गए थे। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और दो चौके लगाए थे। 

    बता दें कि, रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) वेस्टइंडीज की तरफ से बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं। वह स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में कुल 238 रन बनाए हैं। रहकीम ने 34 विकेट लिए हैं। 76 फर्स्ट क्लास मैचों में रहकीम कॉर्नवाल ने 2695 रन बनाए हैं।