PIC: @windiescricket/Twitter
PIC: @windiescricket/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: अगले महीने यानी फरवरी में भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) का मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी से ODI और टी20 सीरीज (IND vs WI T20 and ODI series) खेली जाएगी। इसी बीच भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान (West Indies Team For T20 Series) कर दिया है।

    इस सीरीज में भी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ही टीम का नेतृत्व करेंगे। जबकि निकोलस पूरन उप-कप्तानी की भूमिका में नज़र आएंगे। हालाँकि, इस सीरीज में शमराह ब्रूक्स और केमार रोच को टीम में जगह नहीं मिली है। यह दोनों खिलाड़ी केवल एकदिवसीय मैच खेलेंगे।

    टी20 में खराब प्रदर्शन 

    बता दें कि, इस समय वेस्टइंडीज अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा बनी हुई है। इस सीरीज में भी पोलार्ड ही कप्तान की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज टीम का टी20 विश्व कप 2021 में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। ऐसे में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को क्वालीफायर मुकाबलों में भाग लेना होगा।

    3 ODI और 3 टी20 सीरीज

    वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 6 फ़रवरी से 11 फरवरी तक वनडे मैच खेले जाएंगे। उसके बाद 16 से 20 फरवरी के बीच तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे। जबकि टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

    टी-20 सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टी-20- 16 फरवरी, ईडन गार्डन्स स्टेडियम
    • दूसरा टी-20- 18 फरवरी, ईडन गार्डन्स स्टेडियम
    • तीसरा टी-20- 20 फरवरी, ईडन गार्डन्स स्टेडियम

    वेस्टइंडीज की टीम ( टी-20 सीरीज)

    कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।

    भारत की टीम ( टी-20 सीरीज)

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो। सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल।