Orange Cap
File Photo

Loading

लीग क्रिकेट के महाकुंभ IPL के ताज़ा सीज़न IPL 2023 में रविवार, 30 अप्रैल तक कुल 42 मैच खेले जा चुके हैं। 30 अप्रैल की रात खेले गए इस सीजन के 42वें मैच में MI vs RR की भिड़ंत हुई थी, जिसमें MI ने रोमांचक जीत हासिल की। इस मैच में RR के महाविस्फोटक  सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों में 8 छक्के और 16 चौकों की मदद से 124 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली, जो इस मैच में बेकार गई। 

आइए जानें रविवार, 30 अप्रैल तक खेले गए कुल 42 मैचों में किस बल्लेबाज़ ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, कौन है फिलहाल IPL 2023 के Points Table में सबसे बड़ा खिलाड़ी।

गौरतलब है कि आईपीएल में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाया है, उसे Orange Cap से सम्मानित किया जाता है। आइए जानें इस ताज़ा सीजन में अब तक खेले गए 42 मैचों में कौन हैं टॉप 5 बल्लेबाज़ ऑरेंज कैप की रेस में। 

कुल 42 मैचों बाद कौन हैं IPL 2023 के टॉप 5 रनबाज़-

ऑरेंज कैप (Orange cap) की रेस में टॉप 5 बल्लेबाज़

1. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jayaswal) : 9 मैच, 428 रन, स्ट्राइक रेट 159.70, छक्के 18, चौके 56

2.. फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis RCB) : 8 मैच 422 रन, स्ट्राइक रेट 167.46, छक्के 27, चौके 34

3. डेवोन कॉन्वे (Devon Conway CSK) 9 मैच, 414 रन, स्ट्राइक रेट 144.25, छक्के 13, चौके 50

4. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) : 9 मैच, 354 रन, स्ट्राइक रेट 145.67, छक्के 19, चौके 23

5. विराट कोहली (Virat Kohli) : 8 मैच, रन 333, स्ट्राइक रेट 142.30, छक्के 11, चौके 3

यानी, अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा यशस्वी जायसवाल के नाम हैं। अभी लीग स्टेज के कई और मैच खेले जाने हैं। अब देखना ये है, कि आने वाले दिनों में कौन इस रेस में सबसे आगे रहेगा। फिलहाल, यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप के सबसे प्रबल दावेदार हैं। 

विनय कुमार