WI vs IND 1st Test Match from today, know the head to head statistics between the two countries, who has the upper hand

Loading

आज बुधवार, 12 जुलाई से 16 जुलाई 2023 के बीच भारत और  वेस्ट इंडीज़ के बीच सीरीज का पहला मैच होगा। दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के नए एडीशन में भारत की पहली सीरीज है। आइए जानें WI vs IND के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों के हेड टू हेड आंकड़े और किसका पलड़ा है भारी।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच टेस्ट क्रिकेट में वेस्ट इंडीज़ सवा सेर रहा है। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 22 और वेस्ट इंडीज़ ने 30 मैचों में अपना झंडा फहराया है। दोनों देशों के बीच 46 मैच ड्रॉ रहे हैं।

India और West Indies की टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम

West Indies की टेस्ट टीम

Kraigg Brathwaite (Captain), Jermaine Blackwood (Vice Captain), Alick Athanaze, Tagenarine Chanderpaul, Rahkeem Cornwall, Joshua Da Silva, Shannon Gabriel, Jason Holder, Alzarri Joseph, Kirk McKenzie, Raymon Reifer, Kemar Roach, Jomel Warrican.

Travelling Reserves:

Tevin Imlach, Akeem Jordan.

India की टेस्ट टीम 

Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal, Ajinkya Rahane (vice-captain), KS Bharat (wk), Ishan Kishan (wk), Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Axar Patel, Mohd. Siraj, Mukesh Kumar, Jaydev Unadkat, Navdeep Saini.

-विनय कुमार