cricket

Loading

नई दिल्ली. जहां एक तरफ आज 2023 वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (Australi Vs Nedarlands) के बीच भिड़ंत होने वाली है। आंकड़ों को देखें तो इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नीदरलैंड अब तक ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई है। वहीं दोनों टीमों के बीच मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

देखा जाए इन दोनों ही टीमों ने अभी तक 4-4 मैच मौजूदा सीजन में खेले हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2 जबकि नीदरलैंड ने 1 मुकाबला जीता है। इधर खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार अंदाज में वापसी की और लगातार 2 मैच जीते हैं। वहीं, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को धर्मशाला में वर्ल्ड कप में हराकर बड़ा उलटफेर किया है। 

दिल्ली स्टेडियम के आंकड़ों का नजर 
इधर अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए अब वनडे मैचों के आंकड़े देखें जाएं तो यहां पर 29 मैचों में 14 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जबकि 14 ही चेज करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच यह वर्ल्ड कप के इतिहास में 2 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं और दोनों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही मैच को जीता था।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए दोनों टीमों पर एक नजर :

ऑस्ट्रेलिया – डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशाने, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, सीन एबॉट।

नीदरलैंड्स – विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉउड, कॉलिन आक्रमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर, कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रोल्फ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, रयान क्लेन, शारिज अहमद, वेस्ली बर्रेसी।