World Cup 2023 Final MTAI ICC BCCI Life Saving Medical Device IND vs AUS
नरेंद्र मोदी स्टेडियम

Loading

नई दिल्ली: मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MTAI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को पत्र लिखकर दर्शक दीर्घा के पास सुरक्षा उपाय के तौर पर जीवन-रक्षक चिकित्सा उपकरण (Life Saving Medical Device) स्थापित करने की सिफारिश की है। एमटीएआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एमटीएआई ने बयान में कहा कि प्रस्तावित उपकरणों में उन्नत मेडिकल निगरानी तंत्र, आपातकाल प्रतिक्रिया उपकरण और अन्य उपकरण हैं, जो दर्शकों की भीड़ में किसी स्वास्थ्य संबंधी घटना के समय त्वरित रूप से प्रतिक्रिया दे सके। 

एमटीएआई के चेयरमैन पवन चौधरी ने कहा, “आईसीसी और बीसीसीआई के समक्ष हमारी सिफारिश में दर्शकों के निकट चिकित्सा प्रौद्योगिकी स्थापित करने की महत्ता पर जोर दिया गया है।”

राष्ट्रीय हृदय संस्थान के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और मुख्य हृदय सर्जन ओ पी यादव ने कहा कि भारत के युवाओं में हृदयाघात के बढ़ते मामलों के कारण सजीव खेल आयोजनों के दौरान दर्शकों के पास जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरणों के एकीकरण की जरूरत है। (एजेंसी)