WPL 2023 Australia's Meg Lanning became the captain of Delhi Capitals, India's Jemimah Rodrigues got special responsibility

Loading

नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का आगाज 4 मार्च से होने वाला है। इस महिला लीग के लिए सभी पांचों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी अपनी टीम के कप्तान का ऐलान कर दिया है। दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) को टीम की कमान सौंपी है। वहीं, भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। 

लैनिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तीन बार टी20 विश्व कप जीता है जबकि उन्होंने न्यूजीलैंड में 2022 वनडे विश्व कप भी जीता है। विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार से पहले दिल्ली को छोड़कर बाकी चारों टीमों ने कप्तान का ऐलान कर दिया था। वहीं, अब 2 दिन पहले अपनी टीम की कप्तान का ऐलान किया है।