Yashasvi Jaiswal Surpasses Mohd Azharuddin IND vs ENG 2nd Test
यशस्वी जयसवाल (PIC Credit:

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) का पहला दिन खत्म हो गया है। पहले दिन के खेल में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। आज का पूरा दिन भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के नाम रहा। उन्होंने पहले दिन के खेल में 179 बनाकर नाबाद रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अज़हरुद्दीन (Mohd Azharuddin) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले दिन के खेल में यशस्वी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इसके अलावा उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए और तोड़े भी। यशस्वी ने भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह भारत बनाम इंग्लैंड के लिए एक दिन के खेल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अज़हरुद्दीन को पीछे छोड़ा है। 

भारत बनाम इंग्लैंड के लिए एक दिन के खेल में सर्वाधिक रन

  • 232 करुण नायर, चेन्नई 2016
  • 179 सुनील गावस्कर, द ओवल 1979
  • 179 यशस्वी जयसवाल, विजाग 2024
  • 175 मोहम्मद अज़हरुद्दीन, मैनचेस्टर 1990

इसके अलावा यशस्वी किसी टेस्ट के पहले दिन किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के लिस्ट में आ गए हैं। 

किसी टेस्ट के पहले दिन किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन

  • 228 वी सहवाग बनाम पाक मुल्तान 2004
  • 195 वी सहवाग बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2003
  • 192 वसीम जाफर बनाम पाक कोलकाता 2007
  • 190 एस धवन बनाम एसएल गाले 2017
  • 180 वी सहवाग बनाम डब्ल्यूआई ग्रोस आइलेट 2006
  • 179 यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड विजाग 2024

जानकारी के लिए बता दें कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाबाद 179 रन की मदद से भारत ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 336 रन बना लिये। हैदराबाद में 80 रन की पारी खेलने वाले जायसवाल ने अपनी नाबाद पारी में अभी तक 17 चौके और छह छक्के लगा चुके हैं। इस युवा बल्लेबाज ने श्रेयस अय्यर (27) के साथ 90 रन की साझेदारी करके भारत को पहले दिन मजबूत स्थिति में लाया है। 

बताते चलें कि यशस्वी जायसवाल 179 रन और 5 रन बनाकर नाबाद रहे। जायसवाल के अलावा कोई और बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं बना पाया। रजत पाटिदार ने डेब्यू में 32 रन की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की तरफ से रेहान और शोएब को 2-2 विकेट मिले। हार्टले और एंडरसन 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।