
लंदन. केविन डि ब्रूनी और रहीम स्टर्लिंग के गोलों की मदद से न्यूकैसल को 2 . 01 से हराकर पिछली चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी एफए कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में पहुंच गई। सिटी ने इस सप्ताह प्रीमियर लीग खिताब लीवरपूल को गंवा दिया। अब उसे फाइनल में पहुंचने के लिये 13 बार के एफए कप विजेता आर्सनल को हराना होगा।
It’s City in the semi-final again…
See you at Wembley, @ManCity 👋#EmiratesFACup pic.twitter.com/nOwFFb433K
— Arsenal (@Arsenal) June 28, 2020
वहीं चेलसी का सामना दूसरे सेमीफाइनल में 12 बार की चैम्पियन मैनचेस्टर युनाइटेड से होगा। ये मुकाबले 18 और 19 जुलाई को वेम्बले में दर्शकों के बिना खेले जायेंगे। चेलसी ने लीसेस्टर को 1 . 0 से हराया जबकि आर्सनल ने अपना मुकाबला 2 . 1 से जीता। मैनचेस्टर युनाइटेड ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में नोर्विच को 2 . 1 से मात दी।(एजेंसी)