Today is the last match of Argentina and Wales in the Hockey World Cup, 2023, know for which position the competition will take place

    Loading

    हॉकी वर्ल्ड कप, 2023 (FIH Men’s Hockey World Cup, 2023) में ब्रॉन्ज मेडल के लिए ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच (Australia vs Netherlands) आज शाम 4.30 बजे मैच खेला जाएगा। यह मैच भुवनेश्वर के कलिंग अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में होगा। 

    गौरतलब है कि बीते शुक्रवार, 27 जनवरी की शाम 4.30 बजे भुवनेश्वर के कलिंग अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले गए FIH Men’s Hockey World Cup, 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को (Australia vs Germany, 2023) 4-3 से हरा दिया और खिताबी भिड़ंत के लिए क्वालीफाई कर गई। जबकि, उसी दिन शाम 7 बजे खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में   बेल्जियम और नीदरलैंड्स के बीच कांटे की टक्कर हुई। मैच 2-2 गोल से बराबरी पर खत्म हुआ। जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम 3-2 से बाज़ी मार ले गई और फाइनल में जगह बना ली थी।

    गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 बार वर्ल्ड कप जीता है, जिसमें 1986, 2010 और FIH Men’s Hockey World Cup, 2014 शामिल हैं। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने 1978 के बाद सभी 12 सीज़न के सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

    आज शाम 4.30 बजे ब्रॉन्ज मेडल के लिए होने वाले ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स के (FIH Men’s Hockey World Cup, 2023) मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports Network के चैनल पर होगा और मोबाइल फोन पर Disney+hotstar ऐप पर स्ट्रीमिंग की जाएगी।

    Australia vs Netherlands 

    ऑस्ट्रेलिया (Australia)

    लैचलन शार्प, टॉम क्रेग, जेक हार्वे, टॉम विकम, मैट डॉसन, नाथन एप्रैम्स, जोहान डर्स्ट, जोशुआ बेल्ट्ज़, एडी ओकेनडेन (C), जैकब वेटन, ब्लेक गोवर्स, टिम हावर्ड, आरोन ज़ाल्वेस्की, फ्लिन ओगिलवी, डैनियल बीले , टिम ब्रांड, एंड्रयू चार्टर, जेरेमी हेवर्ड।

    रिज़र्व खिलाड़ी: जैकब एंडरसन, डायलन मार्टिन

    कोच: कॉलिन बैच

    नीदरलैंड्स (Netherlands)

    मौरिट्स विसर, लार्स बाल्क (वीसी), जोनास डी गुइस, थिज्स वैन डैम, थिएरी ब्रिंकमैन (सी), सेव वैन ऐस, जोरिट क्रून, टेरेंस पीटरर्स, फ्लोरिस वोर्टेलबोएर, टुन बेइन्स, तजेप होडेमेकर्स, कोएन बिजेन, स्टेजन वैन हेजिंगेन, पिरमिन ब्लॉक, जिप जानसेन, तिजमेन रेजेंगा, जस्टेन ब्लॉक, डिर्क डी विल्डर।

    रिज़र्व खिलाड़ी: जैस्पर ब्रिंकमैन, डेनिस वार्मर्डम

    कोच : जीरो डेल्मी

    विनय कुमार