Hockey
File Pic

    Loading

    विनय कुमार

    ओडिशा. ओडिशा में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप, 2023 (FIH Men’s Hockey World Cup, 2023) में कल गुरुवार, 19 जनवरी को 4 मैच खेले जाएंगे। जिनमें से पहला मैच न्यूज़ीलैंड और मलेशिया के बीच (New Zealand vs Malaysia) दोपहर 1 बजे भुवनेश्वर के कलिंग अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा।

    इस ताज़ा वर्ल्ड कप में दोनों ही टीम पूल स्टेज का अपना तीसरा मैच खेलने मैदान में उतरेगी। अब तक 2-2 मैच खेल चुकी दोनों टीमें 1 जीत और 1 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में 3-3 प्वाइंट्स के साथ विराजमान है। गुरुवार का मुकाबला दोनों टीम के लिए अहम होगा। जो जीतेगा वह 6 प्वाइंट्स के साथ अपने Pool-C में क्वार्टर फाइनल की राह मजबूत करेगी। फिलहाल, नीदरलैंड्स अब तक खेले 2 मैचों में जीत के साथ 6 प्वाइंट लेकर टॉप पर है। 

    आइए जानें दोनों देशों की टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

    न्यूजीलैंड (New Zealand)

    डोम डिक्सन, डैन लेट, साइमन चिल्ड्स, निक रॉस, सैम हिहा, किम किंग्स्टन, जेक स्मिथ, सैम लेन, साइमन यॉर्कस्टन, ऐडन सारिकाया, निक वुड्स, जो मॉरिसन, लियोन हेवर्ड, केन रसेल, ब्लेयर टैरंट, सीन फाइंडले, हेडन फिलिप्स चार्ली मॉरिसन।

    रिज़र्व खिलाड़ी: कॉनर ग्रीनट्री, डेविड ब्रायडन

    कोच: ग्रेग निकोल

    मलेशिया (Malaysia)

    एड्रियन अल्बर्ट, हाफिजुद्दीन ओथमैन, हसन नजीब, रज़ी रहीम, रोज़ली रमादान, जलील मरहान, हमसारी अशरान, सारी फ़ैज़ल, मुहम्मद अमीनुद्दीन, अशरी फिरान, शेलो सिल्वरियस, फ़ैज़ जली, हसन अज़ुआन, सुमन्त्री नोरासफ़ीक, नजमी ज़ज़लान, शाहरिल सबा, ज़ुल पिदौस, अजहर अमीनुल।

    रिज़र्व खिलाड़ी: तेंगकू, शाहमी सुहैमी

    कोच: अरुल एंथोनी