Commonwealth Games 2022 pv-sindhu-in-isolation-after-covid-rt-pcr-test-shows-deviation-on-arriving-in-birmingham
File Photo

    Loading

    बर्मिंघम : आज से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) शुरू होने वाले है। वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से ठीक पहले भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) में कोरोना (Corona Symptoms) के लक्षण पाए जाने की खबर आई थी। ख़बरों की माने तो, सिंधु (PV Sindhu) में कुछ लक्षण दिखे गए, इसलिए उन्हें निगरानी में रखा गया था। हालांकि, उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट क्लियर कर लिया है। दूसरा टेस्ट पूरी तरह निगेटिव रहा, इस कारण अब सभी टीम के साथ हैं।

    मिली हुई जानकारी के अनुसार, सिंधु (PV Sindhu) 25 जुलाई को हैदराबाद से बर्मिंघम आने वाली 10 सदस्यीय बैडमिंटन टीम का हिस्सा थीं। बर्मिंघम में हर खिलाड़ी का पीसीआर टेस्ट हुआ। जिसमें पीवी सिंधु के टेस्ट में कुछ गड़बड़ी पाई गई थी। जिसके बाद एहतियातन उन्हें टीम से अलग कर दिया गया था। हालाँकि, दूसरा टेस्ट क्लियर करने के बाद  वह टीम के साथ जुड़ गई है। 

    भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एक अधिकारी ने बताया,”सिंधु को उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय टीम की ध्वजवाहक के रूप में नामित किया गया है।” गुरुवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में कुल 164 एथलीट हिस्सा लेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के कुल 215 एथलीट हिस्सा लेंगे।”