एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों का जलवा, रवि दहिया ने गोल्ड तो बजरंग ने जीता सिल्वर

    Loading

    उलानबटार: मंगोलिया के उलानबटार में शुरू एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानो का जोरदार प्रदर्शन किया है। ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया और बजरंग पुनिया ने शनिवार को अपने-अपने कैटेगरी में स्वर्ण और रजत पदक जीता जबकि नवीन ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया है।

    टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया ने कजाकिस्तान के कलज़ान राखत को आभासी श्रेष्ठता (12-2) से हराकर 57 किग्रा पुरुषों का फ्रीस्टाइल स्वर्ण पदक जीता। कॉन्टिनेंटल इवेंट में रवि का यह लगातार तीसरा गोल्ड मेडल है।

    हालांकि, टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया 65 किग्रा फाइनल में ईरान के रहमान मौसा अमौजदखलीली से 1-3 से हार गए। और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

    वहीं 70 किग्रा कांस्य पदक के प्लेऑफ में, नवीन ने स्थानीय पहलवान तेमुउलेन एनखतुया के खिलाफ 4-0 की बढ़त बना ली और पहले दौर में ही मुकाबला समाप्त करने के लिए मंगोलियाई को पिन किया।