लवप्रीत सिंह ने किया कमाल, वेटलिफ्टिंग में भारत को 109 किलो वर्ग में मिला कांस्य पदक

    Loading

    नई दिल्ली: भारत के लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 355 किलोग्राम भारोत्तोलन के साथ कांस्य पदक जीता।लवप्रीत ने स्नैच में 163 किलो और क्लीन एंड जर्क में 192 किलो वजन उठाया। इस के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब भारत के खाते में 14वां मेडल आए है। लवप्रीत का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहला मेडल है। पिछले साल कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। 

    एक समय ऐसा भी था जब भारत के हाथ से ब्रॉन्ज मेडल भी फिसलता दिख रहा था। जब भारतीय खिलाड़ी ने क्लीन एंड जर्क में अपने तीनों अटेम्प्ट पूरे कर लिए थे और वो तीसरे स्थान पर थे। लेकिन उसी समय ऑस्ट्रेलिया के जैक्सन ने अपने दूसरे प्रयास में 202 किलो वजन उठा लिया। वहीं, उन्होंने तीसरे एटेम्पट में 211 किलो का वजन उठाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उसमें वे फ़ैल हो गए। जिसमें भारत के नाम एक मैडल पक्का हो गया।