PIC: @Media_SAI/Twitter
PIC: @Media_SAI/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: ओलंपिक के बाद अब नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अमेरिका (America) के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships 2022) में भी कमाल कर दिखाया है। नीरज ने जेवलिन थ्रो इवेंट के फ़ाइनल में सिल्वर मैडल जीतकर (Neeraj Chopra Wins Silver Medal) ने इतिहास रच दिया है। जिसके बाद से ही उनके फैंस और उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है। 

    न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है ,जिसमें नीरज चोपड़ा की फैमिली डांस करते हुए नज़र आ रही है।नीरज की खिताबी जीत का जश्न हरियाणा के पानीपत में उनके घर और गांववालों ने जमकर मनाया है। नीरज की मां भी उनकी इस जीत की ख़ुशी में डांस करती हुई नज़र आईं। 

    बता दें कि, रविवार को खेले गए पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 88।13 मीटर की दूरी पर भाला फेंकने के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा किया। हालांकि पहला और आखिरी दो प्रयास फाउल हो गए, जिसकी वजह से वह गोल्ड जीतने में नाकाम रहे। हालांकि, उनके नाम सिल्वर मेडल हुआ, जो अपने आप में और भारत के लिए बहुत बड़ी बात है।