Sonam Maskar at ISSF World Cup
ISSF विश्व कप में सोनम मासकर (डिजाइन फोटो)

Loading

काहिरा: पहली बार आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cup) खेल रही सोनम मासकर (Sonam Maskar) ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा (Air Rifle Competition) में रजत पदक जीत लिया। सोनम ने आठ महिलाओं के फाइनल में 252. 1 स्कोर किया। वह जर्मनी की अन्ना जांस्सेन से 0. 9 अंक पीछे रही।

पोलैंड की अनेता स्टानकीविच को कांस्य पदकमिला। इससे पहले दिव्यांश सिंह पंवार ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ पुरूष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। सत्र के पहले विश्व कप में भारत दो स्वर्ण और तीन रजत के साथ शीर्ष पर है।

सोनम ने 633 . 1 और नैंसी ने 632 . 7 के स्कोर के साथ पांचवां और चौथा स्थान लेकर फाइनल में प्रवेश किया था । 

(एजेंसी)