T20-WORLD-CUP
Pic: ICC

    Loading

    नई दिल्ली/गीलॉन्ग. आज नामीबिया (Nimibia) ने T20 विश्व कप (T20 World Cup) के प्रारंभिक चरण के शुरुआती मैच में रविवार को यहां श्रीलंका को 55 रन से हराकर सीरीज बड़ा उलटफेर किया है। आज नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सात विकेट पर 163 रन बनाए। श्रीलंका की टीम इसके जवाब में 19 ओवर में सिर्फ 108 रन पर आउट हो गई। 

    आज नामीबिया के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही है। आज ओपनर पथुम निशंका महज 9 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कुसल मेंडिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। धनंजया डी सिल्वा 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दनुष्का गुणाथिलका खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद कप्तान दसुन शनाका और भानुका राजपक्षे ने कुछ रन जोड़े हैं। तो वहीं राजपक्षे 20 रन बनाकर आउट हुए। जबकि शनाका 29 रन बनाकर आज मायूस हो पवेलियन लौटे। उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। 

    वानिन्दु हसरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए। चमिका करुणारत्ने 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। प्रमोद मधुशन जीरो पर आउट हुए। वे एक भी गेंद नहीं खेल और रन आउट होकर चलते बने हैं। अंत में महीश थीक्षना 11 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक गगनभेदी छक्का भी लगाया। जबकि दुष्मंथ चमीरा 8 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह पूरी टीम 19 ओवरों में सिर्फ 108 रन बनाकर ढेर हो गई। 

    आज इससे पहले नामीबिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना डाले। आज नामीबिया टीम के लिए जान फ्रीलिंक ने शानदार बैटिंग करते हुए 28 गेंदों पर बेहतरीन 44 रन बनाए। उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रहे। जेजे स्मिट ने भी आज नाबाद 31 रन बनाए। स्मिट ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए हैं । कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने भी आज 20 रनों का योगदान दिया। स्टीफन बार्ड ने 26 और लॉफ्टी-ईटन ने 20 रन बनाए हैं।