बारबरा क्रेसिकोवा और कैटरिना सिनियाकोवा कि बड़ी कामयाबी, महिला युगल खिताब किया अपने नाम

    Loading

    मेलबर्न: बारबरा क्रेसिकोवा और कैटरिना सिनियाकोवा की शीर्ष वरीय जोड़ी ने रविवार को यहां अना डेनिलिना और बीटरिज हदाद मेइया की गैरवरीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल का खिताब जीता।

    चेक गणराज्य की क्रेसिकोवा और सिनियाकोवा की जोड़ी ने डेनिलिना और मेइया को फाइनल में 6-7 (3), 6-4, 6-4 से हराया। चेक गणराज्य की जोड़ी का यह आस्ट्रेलियाई ओपन का पहला और करियर का चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब है। यह जोड़ी इससे पहले एक बार विंबलडन और दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुकी है।

    क्रेसिकोवा और सिनियाकोवा की जोड़ी ने तोक्यो ओलंपिक का भी महिला युगल का खिताब जीता था। इस जोड़ी को पिछले साल मेलबर्न में एलिस मर्टेन्स और एरिना सबालेंका के खिलाफ फाइनल में 2-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा था। (एजेंसी)