Naxal Encounter
Representative Image

Loading

नई दिल्ली/बीजापुर: छत्तीसगढ़ से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर में चीकुरबत्ती-पुसबाका के जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ यह मुठभेड़ हुई है। अब तक एक डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जिसमें एक महिला शामिल है।https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1772852312207245554

मामले पर पुलिस के अनुसार जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकुरभट्टी और पुसबका गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी मिशन के तहत रवाना किया गया था।

इस मिशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि दल जब चिकुरभट्टी और पुसबका गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुंदरराज ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब एक महिला समेत छह नक्सलियों के शव मौके से बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है, जहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा।https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1772862087653450160

इधर मामले पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, परसो नक्सलियों ने तीन ग्रामिणों की हत्या की थी जिसके बाद तलाशी के लिए यह टीम गई थी। 6नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, तलाशी अभियान जारी है। चुनाव का आना-जाना लगा रहेगा लेकिन यह छत्तीसगढ़ की बड़ी समस्या है जिसे फिलहाल हमें दूर करना है।”