Chhattisgarh, Bus Accident
ANI Photo

रायगढ़. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले (Raigarh district) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बुधवार को एक सिटी बस के पलट जाने से दो यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 20 घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा-चारभाटा मोड़ पर आज सुबह हुई। बस लैलूंगा से रायपुर जा रही थी तभी पलट गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद घरघोड़ा पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने कहा, “इस घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए सात लोगों की हालत गंभीर है। सभी को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है।”