
रायपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ‘राजीव युवा मितान सम्मेलन’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत फैलाती है, जबकि कांग्रेस का काम मोहब्बत की दुकान खोलना है। उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा से देश प्रगति नहीं कर सकता है और न ही वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकता है।
रायपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं साफ कहना चाहता हूं कर्नाटक सरकार हो, हिमाचल प्रदेश सरकार हो, छत्तीसगढ़ सरकार हो, राजस्थान सरकार हो या जो अभी आने वाली हैं मध्य प्रदेश, तेलंगाना सरकार ये सारी सरकारें गरीबों की सरकारें होंगी। अडानी की सरकारें नहीं होंगी।
#WATCH मैं साफ कहना चाहता हूं कर्नाटक सरकार हो, हिमाचल प्रदेश सरकार हो, छत्तीसगढ़ सरकार हो, राजस्थान सरकार हो या जो अभी आने वाली हैं मध्य प्रदेश, तेलंगाना सरकार ये सारी सरकारें गरीबों की सरकारें होंगी। अडानी की सरकारें नहीं होंगी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, रायपुर pic.twitter.com/ohoI85BiYD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2023
गांधी ने शनिवार को नवा रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ”कुछ दिनों पहले आर्थिक मामलों के दुनिया के सबसे बड़े अखबार ने लिखा था कि नरेन्द्र मोदी के करीबी अडानी ने हिंदुस्तान से हजारों करोड़ रुपये बाहर भेजे और उस पैसे से स्टॉक मार्केट में अपने शेयर के दाम बढ़ाए।” उन्होंने यह भी कहा, “हर चुनाव से पहले, बीजेपी एक संख्या पेश करती है। वे कहते हैं कि उन्हें 230-250 सीटें मिलेंगी। लेकिन कर्नाटक में हर गरीब व्यक्ति ने कांग्रेस को वोट दिया…”
प्रधानमंत्री देश को बताएं कि वह अडानी के खिलाफ जांच क्यों नहीं करा रहे
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश 2-3 अरबपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ और देश की जनता को बताना चाहिए कि वह अडानी पर लगे आरोपों की जांच क्यों नहीं कराते। उन्होंने कहा, “…भारत के पीएम अडानी पर जांच नहीं कर सकते। क्योंकि जांच के बाद नुकसान अडानी का नहीं बल्कि किसी और का होगा।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है क्योंकि वह नहीं चाहती है कि वे जंगल से बाहर आएं और विभिन्न क्षेत्रों में अपने सपनों को पूरा करें।