दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर राजू श्रीवास्तव को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘ईश्वर आपको श्रीचरणों में स्थान दें…’

    Loading

    मुंबई: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) का निधन हो गया है। उन्होंने 59 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। 10 अगस्त की सुबह वह वर्कआउट के दौरान ट्रेडमिल पर गिर पड़े। इस बार उन्हें तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया। उन्हें एम्स अस्पताल के आईसीयू विभाग में वेंटिलेटर पर रखा गया था। उसकी एंजियोप्लास्टी की गई। राजू श्रीवास्तव ने अपने कॉमेडी अंदाज से दर्शकों का दिल जीता। अब उनके अचानक निधन से नेता से लेकर अभिनेता तक शोक जाता रहे है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने भी राजू श्रीवास्तव की मौत पर शोक जताया है। 

    दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।’ 

     

    बता दें, राजू श्रीवास्तव द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उपविजेता रहे और उन्होंने शो में अपना गजोधर भैया अवतार दिखाया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि जब वे मुंबई आए थे तो उस समय कॉमेडियन को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती थी। जॉनी लीवर साहब ही थे, जिन्होंने हमें हिम्मत दी। मैंने अपने शुरुआती करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे। इतना ही नहीं, मुझे कॉमेडी शो करने के सिर्फ 50 रुपये मिलते थे।