दिल्ली के रोहिणी में सीवर लाइन में फंसे 4 लोग, बचाव कार्य जारी

    Loading

    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 में मंगलवार शाम चार लोग सीवर लाइन में फंस गए। मौके पर दमकल की गाड़ियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

    बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बृजेन्द्र कुमार यादव  कहा कि संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक सीवर में एमटीएनएल के तीन श्रमिकों के गिरने के संबंध में समयपुर बादली थाने में शाम 6:34 बजे एक कॉल आई थी। पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी की। उन्होंने कहा कि एक रिक्शा चालक ने बाद में तीनों श्रमिकों को बचाने की कोशिश की और इस प्रक्रिया में सीवर के अंदर भी फंस गया।

    यादव ने कहा, ‘इस पर एसएचओ समयपुर बादली जांच अधिकारी और बीट स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की। दमकल विभाग के अधिकारी और एम्बुलेंस भी मौजूद थे।’ बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बृजेन्द्र कुमार यादव बचाव कार्य जारी है, लेकिन अभी तक चारों में से किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका है।  अभी पता नहीं चला है कि कर्मचारी सीवर में कैसे फंसे।