Manish Sisodia judicial custody extended
मनीष सिसोदिया (सौजन्य: सोशल मीडिया)

आबकारी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। उनकी न्यायिक हिरासत खत्म होने की बजाए लगातार बढ़ती ही जा रही है।

Loading

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) से संबंधित धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत बुधवार को 21 मई तक बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा (Judge Kaveri Baweja) ने पहले दी गई न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किए जाने के बाद सिसोदिया की हिरासत बढ़ा दी।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले साल नौ मार्च को शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Scam) में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (जीएनसीटीडी) की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की जांच के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पहले ही सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। वह फिलहाल दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं।

(एजेंसी)