Shraddha murder case
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को आज दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट (Saket Court) में पेश करेगी। दिल्ली पुलिस ने तमाम जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। दिल्ली पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने की तैयारी में है। पुलिस कोर्ट से उसकी रिमांड मांगेगी। वहीँ दूसरी ओर आफताब के फ्लैट से मिले ब्लड के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। माना जा रहा है कि अगर यह खून श्रद्धा का होता है तो पुलिस DNA मैचिंग के लिए श्रद्धा के पिता को दिल्ली बुला सकती है। श्रद्धा की बॉडी के मिले 13 टुकड़ों की DNA जांच होगी। माना जा रहा है कि आरोपी अफताब ने घरेलू खर्च के लिए श्रद्धा का कत्ल किया था। 

    मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस को पूछताछ में आफताब ने बताया कि 18 मई यानी मर्डर वाले दिन श्रद्धा और उसके बीच घरेलू खर्च को लेकर झगड़ा हुआ था। रोज-रोज के खर्च कौन देगा, इसे लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई थी। इसी बीच दोनों में मारपीट हुई थी। इसके बाद ही उसने श्रद्धा की हत्या कर दी।

    बता दें कि पुलिस पूछताछ में एक और जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि वारदात के बाद आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट से 55 हजार रुपए निकाले थे। सूत्रों के मुताबिक ये खर्च उसने फ्रिज खरीदने से लेकर धारदार चाकू और गारबेज बैग खरीदने में किए थे। फिलहाल इस सनसनी खेज मामले में आज की दिन खाफी अहम होने वाला है। आरोपी आफताब पूनावाला को आज दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी।