delhi
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में हर रोज सड़क दुर्घटनाएं (Road Accidents) होना अब आम बात हैं। वहीं कुछ लोग अब भी ट्रैफिक रूल्स का ठीक से पालन नहीं करते हैं। लेकिन उल्टा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर ही हावी होने की कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में दिल्ली में एक शख्स और दो लड़कियों ने पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ जमकर बदसलूकी की।

    दरअसल ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया था,क्योंकि वे एक ही मोटरसाइकिल पर ट्रिपल सवारी कर रहे थे, जो गलत साइड से आ रही थी और उसके सामने नंबर प्लेट नहीं थी।

    गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही, जयपुर में कार सवार कुछ युवकों ने ट्रैफिक कर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी थी। दरअसल यह घटना उस वक्त हुई जब कार चालक रेड लाइट की सिग्नल बत्ती तोड़कर बीच चौराहे पर आ गया था। इस दौरान मौजूद ट्रैफिक कर्मी ने कार को रोकने का प्रयास किया। वहीं सिग्नल तोड़ने के दौरान ट्रैफिक कर्मी से कार चालक का साइड ग्लास टूट गया था। इससे गुस्साए कार चालक ने ट्रैफिक कर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए जमकर गाली-गलौज भी की थी।