Arvind Kejriwal
फ़ाइल फोटो

    Loading

    नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) से आ रही दिन की अन्य बड़ी खबर के अनुसार, आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejeriwal) ने सरकारी स्कूलों को सुधारने और हर भारतीय को अमीर बनाने के लिए केंद्र सरकार को 4 मंत्र दिए हैं। 

    दरअसल आज उन्होंने कहा कि, सरकार स्कूलों में सुधार कर हर भारतीय को इस देश में अमीर बनाया जा सकता है। इसके साथ ही आज CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार को अपनी सुविधाओं का इस्तेमाल करने और मिलकर काम करने का एक बड़ा ऑफर दिया।

    CM केजरीवाल ने दिए ये 4 मंत्र

    • सरकारी स्कूल बनाने होंगे और भी शानदार।
    • बढ़नी होगी नए सरकारी स्कूल की संख्या ।
    • सभी अस्थायी टीचर्स को पक्का करना होगा और नए अच्छे शिक्षकों की भर्ती करनी होगी।
    • सभी टीचर्स को अच्छी और बुनियादी ट्रेनिंग देनी होगी।

    गौरतलब है कि, बीते 14 अगस्त को, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार से बड़ा सवाल पूछा था कि, “भारत में लोग दुनिया में सबसे मेहनती होते हैं, इंटेलिजेंट लोग है। हमरे देश में नदियां है पहाड़ है, दुनिया के सबसे इंटेलिजेंट लोग भारत में पैदा हुए हैं । हमारे पास दुनिया के सभी क्षेत्रों में बेस्ट एंप्लाई है। लेकिन आजादी के 75 साल में भारत से कई देश आगे निकल गए। सिंगापुर, जापान, जर्मनी  भी आज हमसे आगे निकल गया, आखिर हमारा भारत पीछे ही क्यों रह गया।”