Kejriwal did not get relief from arrest from Delhi High Court
अरविंद केजरीवाल (File Photo)

Loading

नई दिल्ली: अब दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejeriwal)) ने अपने खिलाफ जारी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के सभी समन को सीधे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। वहीँ आज यानी 20 मार्च बुधवार को उनकी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार 20 मार्च को सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि, ED केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में अब तक 9 और दिल्ली जल बोर्ड के टेंडर केस में एक नया समन भेज चुकी है। वहीं इन दोनों मामलों में उन्हें आखिरी बार बीते 17 मार्च को एक साथ समन भेजा गया था।जल बोर्ड केस में उन्हें 18 मार्च को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं गए।

ऐसे में अब शराब नीति केस में उन्हें आगामी गुरुवार यानी 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले उन्हें इस साल बीते 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था। हालांकि, वे एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंची हैं।