Strict action for violating Corona rules in Delhi, 63 FIRs registered; 1.10 crore recovered as fine
Representative Photo: File

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पिछले साल 19 अप्रैल से इस साल तीन नवंबर के बीच कोविड संबंधित नियमों (Covid Protocol) के उल्लंघन (Corona Rules Violation) के लिए 3,14,977 चालान जारी किये जिनमें से अधिकतर चालान मास्क नहीं लगाने के लिए जारी किये गए।

    अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस की ओर से साझा किये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 19 अप्रैल से लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से अब तक कोविड नियमों के उल्लंघन के लिए 3,14,977 चालान जारी किये गए।

    इनमें से मास्क नहीं लगाने के लिए 2,78,505, सामाजिक नियमों का पालन नहीं करने के लिए 30,368 और शराब, पान, गुटखा तंबाकू के सेवन के लिए 2,956 चालान जारी किये गए। आंकड़ों के अनुसार, थूकने के लिए 1684 और बड़ी जनसभाएं आयोजित करने के लिए 1464 चालान जारी किये गए।