दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credits-ANI Twitter)
दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना (Delhi Corona Updates) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोविड (COVID-19 Pandemic) से संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोविड संकट के बीच दिल्ली से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि राजधानी में कोरोना के मामले घटे हैं। साथ ही स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने कहा कि आज कोरोना के लगभग 14-15 हजार मामले आने की संभावना है।  

    ज्ञात हो कि दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब तक प्रीकॉशन डोज़ 1,28,000 लोगों को लगाई जा चुकी है। दिल्ली में मामले घट रहे हैं और आज कोरोना के लगभग 14-15 हजार मामले आने चाहिए।

    उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में कोरोना के 18,286 मामले आए थे और पॉजिटिविटी दर 27.8% थी, लगातार 4 दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। दिल्ली में अब तक कुल 2,85,00,000 डोज दी जा चुकी है, 100% योग्य आबादी के लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, 80% लोगों को दूसरी डोज दी गई।