
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) को सर्विस और विजिलेंस विभाग (Service and Vigilance department) सौंपा गया है। इसे उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने भी शनिवार को मंजूरी दी है।
गौरतलब है कि मंगलवार को आतिशी को दोनों विभाग सौंपने बाद मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को फाइल भेजी थी।
#Update | Atishi’s portfolio allocation has been approved by LG: Office of LG
Delhi Minister Atishi has now been given additional portfolios of Service and Vigilance department https://t.co/p0xsHvQ7Au
— ANI (@ANI) August 12, 2023
इससे पहले आतिशी को लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग सौंपा गया था। इसी के साथ अब आतिशी के पास अब 14 विभाग है। जिसमें सर्विस और विजिलेंस विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग सार्वजनिक कार्य, वित्त, राजस्व, योजना, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कला, संस्कृति एवं भाषाएं, पर्यटन, बिजली, जनसंपर्क और प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग शामिल है।