delhi airport
File Pic

Loading

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है। मिली जानकारी के अनुसार दुबई जाने वाले FedEx फ्लाइट के टेक-ऑफ के तुरंत बाद ही एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी तौर से इमरजेंसी घोषित की गई है। यह जानकारी एयरपोर्ट के अधिकारी ने अन्य मीडिया को दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर फिलहाल पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया है। दरअसल यहां दुबई जाने वाली फेडएक्स एयरक्राफ्ट के टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकराने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर किया गया है।

मामले पर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, सके तहत एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया है। घटना पर मिली जानकारी के मुताबिक फेडएक्स एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के बाद एक चिड़िया अचानक इससे से टकरा गई। जिसके चलते  इमरजेंसी लैंडिंग हो रही है। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन ने फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है, जिससे आगे आने वाले किसी भी हालात से तुरंत निपटा जा सके।