Fire broke out in a paper warehouse in Chilla village of Mayur Vihar Phase delhi

Loading

नई दिल्ली: दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 के चिल्ला गांव में एक कागज के गोदाम (Major Fire in Paper Warehouse) में आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, मौके पर लगभग 12 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं।  

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना अपराह्न लगभग 12 बजकर 42 मिनट पर मिली और 23 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग इमारत के भूतल पर लगी थी और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

हिमाचल प्रदेश में दो बच्चों समेत तीन लोग जिंदा जले

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में प्रवासी मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गई।  घटना में सुमित्रा देवी (25), उसका नौ महीने का बेटा और पांच साल की बच्ची जिंदा जल गई। यह घटना हरोली क्षेत्र के कैलुआ गांव में शनिवार रात हुई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला का पति विजय शंकर (25) भी झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है।