fire
Representative Image

    Loading

    नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली (Delhi) के लालकिला इलाके (Red Fort) में एक पुलिस चौकी में आग (Fire) लग गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आग सब-वे के अंदर लगी जहां ‘बॉडी प्रोटेक्टर’, लाठियां और ‘डोर-फ्रेम मेटल डिटेक्टर’ रखे हुए थे। आग बुझाने के लिये दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया।

    पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि कोतवाली थाने में अपराह्न करीब एक बजे आग लगने के बारे में सूचना मिली। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई।

    कलसी ने कहा, “…डेढ़ घंटे के भीतर अग्निशमन और बचाव दल ने आग पर काबू पा लिया।” उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिये जांच की जा रही है। (एजेंसी)