photo- ani
photo- ani

Loading

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले (Delhi Excise Policy scam case) में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। कोर्ट जाते समय मनीष सिसोदिया कैमरे के सामने हंसते नजर आये। 

जानकारी के अनुसार राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। रद्द की जा चुकी आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से संबंधित इस केस में सीबीआई जाँच कर रही है। और इसी मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार हो चुके मनीष सिसोदिया इस समय तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।