
नई दिल्ली. उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा के कुछ हिस्सों में अगले दो घंटों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दी।
IMD ने एक ट्वीट में कहा, “उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और पूर्वी दिल्ली (नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, सिविल लाइंस) और रोहतक, सोनीपत, खरखौदा (हरियाणा) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में अगले दो घंटे के दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी आएगी।”
Karawal Nagar, Azadpur, Pitampura, Civil Lines) and Rohtak, Sonipat, Kharkhoda (Haryana) during next 2 hours
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 6, 2023
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार को सुबह 8:30 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे की अवधि में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिससे उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि, शाम को सापेक्ष आर्द्रता 48 फीसदी रही।