
वलसाड. वलसाड जिले (Valsad District) के वापी (Vapi) के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) में स्थित एक केमिकल कंपनी में मंगलवार को भीषण आग लग गई। अगल-बगल की दो कंपनियां भी आग की चपेट में आ गईं है। दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग बुझाने का काम चल रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
#WATCH | Gujarat: Fire breaks out in a chemical company in GIDC, Vapi of Valsad district. Two adjacent companies engulfed in the fire. 12 fire tenders present at the spot. Firefighting operations are underway. Details awaited. pic.twitter.com/356IgIULjC
— ANI (@ANI) March 14, 2023
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है…