प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    सतना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में ऑनलाइन कक्षा (Online Classes) के दौरान मोबाइल फोन फटने (Mobile Blast) से 15 वर्षीय छात्र घायल हो गया। नागौद पुलिस थाने के निरीक्षक आरपी मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि यह घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चंदकुइया गांव में बृहस्पतिवार दोपहर को हुई।    

    उन्होंने कहा कि कक्षा आठवीं का छात्र रामप्रकाश भदौरिया अपने घर से ऑनलाइन कक्षा में शामिल हुआ था और इसी दौरान फोन फट गया,जिससे उसके जबड़े में चोटें आई हैं। मिश्रा ने कहा कि छात्र को तुरंत सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है।      

    उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई तब वह अपने घर पर अकेला था और उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए थे,लेकिन धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि रामप्रकाश के पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़ते हुए पहुंचे।