Cheetah
File Photo: PTI

Loading

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से लाए गए एक अन्य चीता उदय (Uday Cheetah Died) की बीमार पड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। 

मध्यप्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) जे एस चौहान ने बताया, ‘‘आज सुबह निरीक्षण के दौरान दक्षिण अफ्रीका से लाये गये एक चीते की गर्दन झुकी हुई थी, और वह अपना सिर ऊपर नहीं उठा रहा था। इसके बाद उसका इलाज कर रहे पशु चिकित्सकों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया और उसे इलाज के लिए बड़े बाड़े से बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश इस चीते की शाम चार बजे मृत्यु हो गई।”   

पिछले महीने शाशा नाम की मादा चीता की हो गई थी मौत 

उदय दूसरा चीता है जिसकी बिग कैट्स रीइन्ट्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत मौत हुई  है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में शाशा नाम की मादा चीता की किडनी फेल होने के कारण मौत हो गई थी। वह कथित तौर पर गुर्दे की समस्या और निर्जलीकरण से पीड़ित थी।