Earthquake hits Seoni, Madhya Pradesh

Loading

सिवनी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) में बुधवार (13 मार्च) को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। हालांकि, अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक मध्य प्रदेश के सिवनी में आज रात 8 बजकर 02 मिनट पर भूकंप के झटके लगे, जिससे घबराए लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई और इसकी गहराई जमीन से मात्र 5 किलोमीटर अंदर थी।

बता दें कि 2.0 या 3.0 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होता है, जबकि 6.0 तीव्रता या इससे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक और विनाशकारी होता है। टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल, उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारण भूकंप आता है।