Food Poisoning
Representational Photo

Loading

लातूर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) में एक धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद लगभग 200 लोग बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात देवनी तहसील के वाघनलवाड़ी में ‘हरिनाम सप्ताह’ समारोह के दौरान हुई।

अधिकारी ने कहा, “बृहस्पतिवार को क्योंकि एकादशी थी, इसलिए शाम पांच बजे ‘भगार’ (सांवा) परोसा गया। आधी रात तक, लगभग 200 लोगों ने बेचैनी की शिकायत की और उनमें से कई को उल्टी होने लगी।”

उन्होंने कहा, “ग्राम पंचायत सदस्य रवि चिलमिले, जिला परिषद सदस्य प्रशान पाटिल और वलंडी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एस.एस. काले गांव पहुंचे। कुछ का इलाज स्थानीय पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में किया गया और अन्य को मंदिर में एक अस्थायी सुविधा में प्राथमिक उपचार दिया गया।”

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.वी. वडगवे ने कहा कि फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है और स्थिति नियंत्रित कर ली गई है। (एजेंसी)