Coronavirus
File Photo

    Loading

    • एक ही दिन में 35 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि
    • 406 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
    • 119 मरीजों पर उपचार जारी
    • पिछले 4 दिनों में अकोला में 106 मरीजों की वृध्दि

    अकोला. अकोला में कोरोना वायरस ने फिर से जाल बिछाना शुरू किया है. जिले में पिछले 4 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या ने 100 की दहलीज पार की है. अब वह संख्या 106 पर पहुंच गई है. जिले में आज एक ही दिन में 35 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि और 406 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    अभी अस्पताल में 119 मरीजों पर उपचार जारी है. जिले में पिछले 4 दिनों में कोरोना वायरस के 106 मरीजों की वृध्दि हो गई है. जिससे अकोला में फिर से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है. इस कारण लोगों ने कोरोना के सभी नियमों का पालन करना चाहिए.  

    जिले में गुरुवार 6 जनवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 438 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में आरटीपीसीआर टेस्ट में सरकारी मेडिकल कालेज में 32 पाजिटिव, निजी लैब में 1 पाजिटिव व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 2 पाजिटिव ऐसे कुल 35 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है.

    तथा 406 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. संक्रमित मरीजों में अकोला शहर में 27, मूर्तिजापुर 2, बार्शीटाकली 2 व तेल्हारा में एक मरीज का समावेश है. जिसमें 24 पुरुष तथा 8 महिलाओं का समावेश है. अभी अस्पताल में 119 मरीजों पर उपचार शुरू है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 58,023 तक पहुंच गई है. 

    33 पाजिटिव 

    आरटीपीसीआर टेस्ट में सरकारी मेडिकल कालेज की रिपोर्ट में 32 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जिसमें अकोला शहर के 27 मरीज, मूर्तिजापुर के 2 मरीज, बार्शीटाकली तहसील के 2 मरीज तथा तेल्हारा के एक मरीज के निवासियों का समावेश है. जिसमें 24 पुरुष तथा 8 महिलाओं का समावेश है. तथा निजी लैब की रिपोर्ट में एक मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. 

    रैपिड एंटीजन में 2 पाजिटिव 

    कोरोना संक्रमण टेस्ट के लिए जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट चलाई जा रही है. 5 जनवरी को हुई 195 व्यक्तियों की टेस्ट में 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. 

    जिले में हुई टेस्ट में अकोट में 3, पातुर 2, मूर्तिजापुर 2, अकोला महानगर पालिका क्षेत्र में 112, स्वास्थ्य कर्मचारी 31, सरकारी मेडिकल कालेज 33, हेडगेवार लैब में 10 ऐसे कुल 195 टेस्ट में हेडगेवार लैब की रिपोर्ट में 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. 

    119 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 58,023 तक पहुंच गई है. अब तक 1,142 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 56,762 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 119 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी जिला अस्पताल व सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.