corona
File Photo

Loading

अकोला. सरकारी मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से कोरोना संक्रमण जांच के आरटीपीसीआर टेस्ट की 41 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. जिसमें 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली. इसी तरह एक मरीज को डिस्चार्ज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से कोरोना संक्रमण जांच की रिपोर्ट में रविवार को आरटीपीसीआर टेस्ट में 5 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है. जिसमें तीन महिला और दो पुरुषों का समावेश है. इसमें तीन मरीज मुर्तिजापुर तहसील के और दो मरीज अकोला मनपा क्षेत्र का निवासी है. 

15 सक्रिय मरीज 

जिले में कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 66,114 हुई है. वर्तमान स्थिति में जिले में रविवार 26 मार्च को 15 सक्रिय मरीज उपचार ले रहे हैं. जिसमें से 5 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और शेष दस मरीज होम आयसोलेशन में उपचार ले रहे हैं. यह जानकारी जिला अस्पताल व सरकारी मेडिकल कालेज की ओर से दी गई है.