कपास को लेकर BJP ने किया आंदोलन

Loading

मुर्तिजापुर. शहर में सीसीआई द्वारा कपास खरीदी शुरू है. कृषि विभाग द्वारा ठीक तरह से जांच पड़ताल न करते हुए रिपोर्ट दी थी. कई किसानों के पास कपास नहीं है. इस फर्जी रिपोर्ट की जांच की जानी चाहिए क्योंकि कई किसानों के पास आज भी बिक्री के लिए कपास उपलब्ध है. लगभग 116 किसानों के पास कपास है. लेकिन उनकी कपास का वजन कांटा करने के लिए अनुमति नहीं दी गयी. विधायक हरीश पिंपले ने भी इस संदर्भ में अधिकारियों से पूछताछ की व किसानों की कपास खरीदी करने के निर्देश दिये.

 इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष भूषण कोकाटे, शहर अध्यक्ष रितेश सबाजकर, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सचिन देशमुख, तहसील अध्यक्ष पप्पू मुले, अनिल ठोकल, प्रशांत हजारी, डा.अमित कावरे, कमलाकर गावंडे आदि बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने आंदोलन किया व किसानों की कपास शीघ्र खरीदने के लिये आह्वान किया.