Fake narcotics officer arrested, Dahihanda police action

Fake Narcotics Officer Arrested

Loading

अकोला. दहिहंडा पुलिस ने नारकोटिक्स अधिकारी बनकर आए एक फर्जी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि उसने यह रास्ता इसलिए चुना क्योंकि उसका अफसर बनने का सपना अधूरा रह गया था. आरोपी की पहचान चोहोट्टा बाजार के नदीम के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने चौपहिया वाहन पर मोबाइल दस्ते का स्टीकर लगाकर बेखौफ घूम रहा था.

वह एक अधिकारी के भेष में कई लोगों के पास जाता और उनका निरीक्षण कर पूछताछ करता था. साथ ही गलती दिखाकर जुर्माना करने की धमकी देता था. उसके बाद समझौता कर राशि की वसूली किया करता था. उसकी जानकारी मिलने पर दहीहंडा पुलिस थाने के पीआई सुरेंद्र राउत ने उसे गिरफ्तार किया.

नदीम नारकोटिक्स विभाग का फर्जी अंडरकवर ऑफिसर बनकर इलाके में घूम रहा था. इतना ही नहीं उसने चौपहिया वाहन पर लैंप लगाकर दिल्ली में नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी के रूप में बोर्ड लगा रखा था. सूत्रों के मुताबिक उसने 3 युवकों को नौकरी देने का भी वादा किया था. दहिहंडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. जांच में उसके अपराधों के बारे में जानकारी सामने आएगी, ऐसा दहीहंडा पुलिस का कहना है.