9 गोवंशों सहित 5.92 लाख का माल जब्त, अकोट फैल पुलिस की कार्रवाई

    Loading

    अकोला. कत्ल करने के उद्देश्य से ले जाए जा रहे 9 गोवंशों को अकोट फैल पुलिस ने छुड़ाकर कुल 5.92 लाख रू. मूल्य का माल जब्त किया है. प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोट फैल पुलिस को सूचना मिली थी कि आपातापा गांव की ओर से एक वाहन में गोवंशों को अवैध रूप से कत्ल करने के उद्देश्य से लाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने पंचों के साथ आपातापा चौक में नाकाबंदी की. इस बीच एक इंट्रा गाड़ी क्र.एमएच 37 टी 2607 को रोकने का प्रयास किया गया. तब उक्त वाहन चालक ने गाड़ी न रोकते हुए वाहन दौड़ाया. जिससे पुलिस ने उसका पीछा कर वाहन को पकड़ और तलाशी ली.

    इस तलाशी में उक्त वाहन से 1 लाख 42 हजार रू. मूल्य के 9 गोवंशों सहित 4 लाख 50 हजार रू. मूल्य का वाहन इस तरह कुल मिलाकर 5 लाख 92 हजार रू. का माल जब्त किया है. प्रकरण में आरोपी वाहन चालक असलम खान अफसर खान (32) निवासी लालखड़ी, तह.जि.अमरावती को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अकोट फैल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

    यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक नितिन सुशीर, पुलिस नाईक संजय पांडे, श्रीकांत पवार, पुलिस कांस्टेबल संदीप तराडे, इमरान शाह, असलम शाह, पुलिस हेड कांस्टेबल सुभाष सोलंके, पुलिस नाईक प्रमोद काकड़े ने किया है.