खामगांव में इस वर्ष भी शोभायात्रा एवं रावण दहन नहीं

    Loading

    खामगांव. प्रति वर्ष बालाजी संस्थान व्दारा बडे उत्साह से मनाए जाने वाले विजयादशमी उत्सव एवं शोभायात्रा इस साल भी कोरोना बीमारी को ध्यान में रखते एवं सरकार के निर्देश के कारण रद्द की गई हैं, यह जानकारी संस्थान के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञाप्ती व्दारा दी हैं. शहर के दशहरा उत्सव को एक विशेष महत्व हैं.

    बालाजी संस्थान व्दारा हर साल शहर समीप रावणटेकडी पर दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाता हैं. इस अवसर पर संस्थान व्दारा शहर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाती हैं. जिसमें प्रमुख श्रीराम, लक्ष्मण तथा हनुमान की वेशभुषा धारण किए कलाकार शामिल होते हैं. शोभायात्रा में विविध धार्मिक झांकियां, आकर्षण का केंद्र होती हैं.

    शोभायात्रा स्थानीय रावण टेकड़े पहुंचने पर रावण के प्रतिकात्मक पुतले का दहन किया जाता हैं. लेकिन इस साल भी कोरोना का साया हैं, इस पार्श्वभूमि पर बालाजी संस्थान व्दारा इस साल का दशहरा उत्सव रद्द किया गया हैं. जिस कारण इस साल भी रावण टेकडी पर यात्रा नहीं हो पाएगी. रावण दहन भी नहीं किया जाएगा, नागरिकों ने रावण टेकडी पर भीड़ न करने का आहवान बालाजी संस्थान व्दारा किया गया हैं.