
अकोला. रविवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से दिन के दौरान (शाम 5 बजे तक) कोरोना संक्रमण परीक्षण (आरटीपीसीआर) की 326 रिपोर्ट प्राप्त हुई. किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी जिला अस्पताल और जीएमसी की ओर से दी गयी है.
इसी तरह, कल रैपिड एंटीजन परीक्षण में किसी ने भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं मिली है. जिससे जीएमसी और जिला अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, अब कुल पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 57,906 हो गई है.
एक की मौत
रविवार को मिली रिपोर्ट में वानखड़े नगर, डबकी रोड, अकोला की एक 73 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उसे 4 दिसंबर को अस्पताल में दाखिल किया गया था.
8 पर उपचार शुरू
जिले में कुल पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 57,906 हुई है. इसमें से 1,141 मौतें हुई हैं तथा 56,757 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में आठ लोगों का इलाज चल रहा है. ऐसी जानकारी जिला अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज ने दी है.