
अकोला. समीपी ग्राम कान्हेरी के एक कारखाने में परिवार के साथ काम करनेवाले मध्य प्रदेश के मजदूर अनिल उईके (28) निवासी ब्रजपुरा, तह.जुनारदेव, जि.छिंदवाड़ा और पुष्पेंद्र कुमरे (25) निवासी पसलाई, तह.जि. बैतुल यह दोनों दोस्तों के साथ तालाब में तैरने के लिए गए थे. पानी में उतरते ही वह दूर तक तैरते हुए गए और अचानक तालाब में गायब हो गए. इस समय उनके दोनों दोस्त डरकर पानी से बाहर आए और परिजनों को सूचना दी.
इस बीच सूचना मिलते ही बार्शीटाकली के थानेदार सोलंके पिंजर स्थित मानव सेवा आपत्ति व्यवस्थापन फाउंडेशन के संत गाड़गे बाबा आपातकालीन खोज व बचाव पथक के प्रमुख दीपक सदाफले के साथ सर्च टीम को लेकर घटना स्थल पहुंचे. सदाफले के दल ने और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी संदीप साबले ने तुरंत रेस्क्यू नौका रवाना कर खोज शुरू कर दी. टीम ने सर्च आपरेशन चलाकर नीचे गयी एक लाश को ऊपर लाया और जब दूसरी लाश देखने के लिए वह नीचे गए तीसरी बार किए गए प्रयास में एक और लाश भी मिली.